''Operation Sindoor'' से जुड़े इस Video ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल, खूब हो रहा Viral
Monday, May 12, 2025-03:43 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह): जिला अस्पताल सांबा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के एक सरकारी दफ्तर में रखे कागज पर 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर को कुछ ऐसे शब्दों में बयान किया गया है जिससे हर किसी को सोच में डाल दिया है। इस संबंधी इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गए हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कागज किसने लिखा और इस पर ऐसा क्यों लिखा गया।
ये भी पढ़ेंः सावधान ! कहीं आप के इलाके में तो नहीं है ऐसा गोला, Police ने जारी किया Alert
आप को बता दें कि जिला अस्पताल सांबा के एक अस्पताल के सरकारी दफ्तर मे रखे कागज पर 7 मई को भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑप्रेशन सिंदूर को "Black Day" (काला दिवस ) लिखा गया है। इस कागज पर 7 मई के दिन के ऑपरेशन को काले दिन के तौर पर लिखा गया था, जिससे इस पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here