वाहन चालकों को राहत! दोनों तरफ से यातायात के लिए फिर से खुला यह रास्ता
Saturday, Sep 27, 2025-07:11 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में 26 अगस्त 2025 को हुई भारी बारिश और तवी नदी के उफान के कारण चौथे पुल का एक हिस्सा बह गया था, जिसके चलते पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन भारतीय प्रशासन ने इसका बीड़ा उठाया और मात्र 12 घंटे में ही पुल को फिर से यातायात के लिए तैयार कर दिया।
पहले पुल पर केवल भगवती नगर से सतवारी और सतवारी से भगवती नगर की ओर आने-जाने की अनुमति थी। इससे जम्मू शहर में काफी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। माता रानी के पावन नवरात्र और आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए, जम्मू ट्रैफिक पुलिस विभाग और जम्मू प्रशासन ने मिलकर शहरवासियों के लिए राहत की घोषणा की। अब चौथा पुल दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला है।
नए नियम इस प्रकार हैं:
- भगवती नगर से एशिया की तरफ: मोटरसाइकिल, स्कूटी और टाटा मोबाइल जैसे लाइट मोटर व्हीकल जा सकते हैं।
- एशिया से भगवती नगर की तरफ: स्कूटी, मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा/ऑटो को आने की अनुमति है।
- ट्रैक्टरों को इस पुल से आने-जाने की अनुमति नहीं है।
यह फैसला ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने और फेस्टिवल सीजन में जम्मूवासियों को राहत देने के लिए लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here