लखनपुर Toll Plaza पर वाहन चालकों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना, भारी रोष
Friday, Sep 26, 2025-12:10 PM (IST)

कठुआ : गत माह भारी बारिश के दौरान रावी दरिया में आई बाढ़ से प्रभावित हुए लखनपुर स्थित टोल प्लाजा पर अब दोबारा वाहनों से टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे अथारिटी ने जहां पर बाढ़ से बह गए एक दिशा में मार्ग की बिना रिपेयर किए ही टोल वसूलना शुरू कर दिया है, जबकि सिर्फ सिंगल पुल पर ही यातायात चलने से एक तो दोबारा टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू होने से लंबा जाम लग रहा है, जिससे जहां पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, दिन-रात ट्रकों का जमावड़ा यहां लगने लगा है, जो आम यात्रियों व वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है।
उल्लेखनीय है लखनपुर में टोल वसूलने की प्रक्रिया पिछले कई सालों से लगातार जारी है, लेकिन गत माह भारी बारिश से जहां पर हाइवे का सड़क संपर्क पूरी तरह से अस्त-व्यस्त पड़ा है, एक तो मार्ग की कोई रिपेयर अभी तक नहीं की है और न ही दूसरे पुल को अभी तक शुरू करने के लिए क्षतिग्रस्त मार्ग के दोबारा रिपेयर करने का काम लगाया गया है।
हालांकि लखनपुर टोल प्लाजा पर वसूली बंद होने का कारण वहां पर कंप्यूटर नैटवर्क में बारिश का पानी आ जाने से तकनीकी खराबी था, जिसे अब रिपेयर करके दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन अथारिटी ने जहां पर सड़क मार्ग को रिपेयर नहीं किया और टोल वसूलने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासी सन्नी शर्मा ने आरोप लगाया कि हाइवे अथारिटी ऐसा करके वाहन चालकों को परेशान करने में लगी है, जब तक सड़कें ही बदहाल हैं, तो टोल प्रक्रिया कैसे शुरू की जा सकती है।
दूसरा लखनपुर में अब एक दिशा में ही वाहन चल रहे हैं, हालांकि हाइवे की हालत लखनपुर से लेकर जम्मू तक बदहाल हो चुकी है। सहार खड्ड और देविका खड्ड पर भी सिंगल पुल पर दो तरफा यातायात चलाना पड़ रहा है, यहां के पुल भी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो ऐसे बदहाल हाइवे पर अथारिटी का टोल वसूलना पूरी तरह से गलत है। जब सड़क सुविधा पूरी तरह से बहाल नहीं है तो ये प्रक्रिया जबरन है, इसे बंद किया जाए, पहले मार्ग को पूरी तरह से रिपेयर कर वाहनों के चलने को सुगम बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here