J&K: मौ/त को दावत दे रहा यह पुल, नियमों की उड़ रही धज्जियां

Thursday, Nov 13, 2025-12:03 PM (IST)

बांदीपोरा (मीर आफ़ताब): सुंबल के नानिनारा इलाके में स्थित बेली ब्रिज मौत को दावत दे रहा है। लगातार जर्जर हो रही पुल की हालत से रोज़ाना सैकड़ों यात्रियों और राहगीरों की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल की लोहे की प्लेटें ढीली हो चुकी हैं और ज़रा-सी आवाजाही से ज़ोरदार आवाज़ें आती हैं, जिससे लोग दहशत में सफर करते हैं। निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह पुल सुंबल-बांदीपोरा सड़क का अहम हिस्सा है, जहां से रोज़ाना भारी ट्रैफिक गुजरता है। अधिकारियों ने पहले भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की सलाह दी थी, मगर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आर एंड बी डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि पुल के पुनर्निर्माण के लिए फंड की मंज़ूरी का इंतज़ार है और जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तलाशा जा रहा है।

बता दें कि 2018 में इस पुल को केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत बदलने का प्रस्ताव रखा गया था, मगर अब तक काम अधूरा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले पुल की मरम्मत कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए