भालुओं के आतंक से जूझ रहा J&K का ये इलाका, घात लगाकर किया जानलेवा हमला

Wednesday, Jul 24, 2024-02:11 PM (IST)

पुंछ (धनुज) : जिले की सूरनकोट तहसील के हाड़ी गांव में मंगलवार को जंगली रीछ द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल की पहचान फजल हुस्सैन निवासी हाड़ी के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उक्त व्यक्ति अपनी ढोक से वापस आ रहा था। जब वह गलिया ढोक के पास पहुंचा तो वहां पर घात लगाए बैठे जंगली रीछ ने हमला कर दिया जिसमें उक्त व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को रीछ के चंगुल से छुड़ाकर निकटवर्ती चिकित्सा केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु घायल को पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में लाया गया। उपचार करने वाले चिकित्सक का कहना था कि उक्त व्यक्ति को रीछ द्वारा मुंह पर बुरी तरह घायल किया गया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News