जंगली भालुओं की भरमार से दहशत में यह इलाका, एक दिन में 2 पर किया Attack

Friday, Oct 31, 2025-02:09 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :  जिले की सुरनकोट तहसील के गांव मलहान में जंगली भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया। भालू के हमले में घायल ग्रामीण की पहचान 30 वर्षिय अब्बदुल खालिक पुत्र मिंयां मोहम्मद निवासी गांव मलहान के रूप में हुई है। घायल के रिश्तेदारों का कहना है कि पीड़ित घर के करीब भेड़ बकरियां चरा रहा था कि भालू ने उस पार हमला कर सर और बाजू को बुरी तरह घायल कर दिया है।

 क्षेत्र में इतने अधिक भालू है कि हम मारे डर के घर से बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। लोगों ने प्रशासन से भालूओं से बचाने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि 24 घंटों में जिले में जंगली भालू के हमले के 2 मामले सामने आए हैं।  इससे पहले कल भालू के हमले में गांव सेढी ख्वाजा में एक महिला घायल हो गई थी। वहीं राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के मैडिकल सुप्रिडेंट डॉ. मोहम्मद शफीक का कहना है कि हमारे पास कर दिन भालू हमले के घायल लाए जाते हैं जिन्हें हमें राजौरी, जम्मू अथवा श्रीनगर भेजना पड़ता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए