चोरों ने की सारी हदें पार, पैसों की खातिर गिरा दिया ईमान
Thursday, Feb 06, 2025-03:24 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जम्मू में चोरों ने तो अब हद ही पार कर दी है। चोर जम्मू में दुकान, घर या सुनार की दुकान में चोरी करते थे लेकिन अब चोरों ने तो शमशान घाट को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरों ने अब शमशानघाट में भीचोरी करनी शुरू कर दी है अब चोर इतने गिर चुके हैं कि उन्हें भगवान के आखिरी द्वार को भी नहीं बख्श रहे जहां पर इंसान को मुक्ति मिलती है। शमशान घाट कमेटी ने पुलिस प्रशासन से अपील की की इन चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
ये भी पढ़ेंः Badhal में 17 मौ*तों का रहस्य बरकरार, M.L.A. ने उठाई आवाज
वहीं एक अन्य मामले में दूसरी चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें चोरों ने जम्मू के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले सीद्रा के तवी बिहार के बिल्कुल अपोजिट में सीद्रा पुलिस स्टेशन के पास तवी बिहार में बिजली की दुकान को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here