फिल्मी अंदाज में चोरों का कारनामा, ऐसी वारदात जिसने सबके उड़ाए होश
Monday, Feb 03, 2025-07:47 PM (IST)
जम्मू : जम्मू जिले में चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि चोरी एवं लूट की वारदातों को फिल्मी अंदाज से अंजाम दे रहे हैं। जम्मू में सी.आर.पी.एफ मुख्यालय बनतालाब के निकट सारिका विहार क्षेत्र में चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने कटर की मदद से घर का दरवाजा तोड़ 7 तोले सोना और 40 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली है। दरवाजा तोड़ते समय किसी प्रकार की आवाज न हो, चोरों ने कटर से इस लूट को अंजाम दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले ग्रेटर कैलश में चोरों ने एक ज्यूलरी के शोरूम में पैंटकोट पहन लूट को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ेंः खुल गया National Highway, सड़कों पर दौड़ने लगी गाड़ियां
जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस घर की महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि वह दोपहर 1 बजे घर के दरवाजे पर ताला लगाकर काम पर गई थीं। करीब 2 घंटे बाद घर से फोन आया कि ‘जल्दी आ जाओ घर में चोरी हो गई है’। उसके बाद मैंने जब घर आकर देखा तो घर के प्रांगण में पड़ा गैस सिलैंडर दरवाजे के पास पड़ा है और घर का दरवाजा नीचे से तोड़ा हुआ था। घर का ताला खोल जब कमरे में आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया कि अलमारी में रखे सोने के गहने और 40 हजार रुपए चोरी हो चुके हैं।
महिला ने बताया कि अलमारी का दरवाजा तेजधार वस्तु से तोड़ा गया था। वारदात स्थल पर चोरों ने पेचकस और प्लास वहीं छोड़ गए थे। महिला ने बताया कि यह सामान उनका नहीं है। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वारदात स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी चिनौर के पुलिस दल ने सारी घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोक सकते में आ गए हैं कि चोरों ने किस प्रकार लकड़ी काटने वाले कटर की मदद से दरवाजा ही काट अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here