चोरों पर चला Police का डंडा, कई वाहन बरामद
Sunday, Feb 02, 2025-03:11 PM (IST)
पुंछ : उपजिला मेंढर में शनिवार को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान समीर खान और इम्तियाज हुसैन के रूप में हुई है। समीर निवासी गांव डराना और इम्तियाज सलवा के निवासी हैं, जो फिलहाल गोलद मेंढर में रह रहे हैं। पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है।
ये भी पढ़ेंः जरूरी सूचना: जम्मू में 5 दिन तक बिजली रहेगी गुल्ल, ये इलाके होंगे प्रभावित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेंढर पुलिस ने संगला चौक पर विशेष नाका लगाया था, जहां पुलिस कर्मियों ने वाहनों की गहन जांच शुरू की। इस दौरान बिना पंजीकरण नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल चलाते हुए दोनों युवकों को रोका गया। जब पुलिस ने उनसे दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने कोई प्रमाण नहीं दिखाया। पूछताछ के दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल और एक कार चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। पुलिस ने अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here