Firing केस में पुलिस का एक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वारदात का Video
Monday, Feb 03, 2025-11:04 AM (IST)
जम्मू: दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार लाले दा बाग में भूमि विवाद को लेकर गत दिवस फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस द्वारा बुजुर्ग की मारपीट करने का मामला गरमाया, पढ़ें पूरी खबर
गौरतलब है कि दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार लाले दा बाग क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति ने 3 गोलियां चलाई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी उठे थे।
पुलिस ने अधिकारिक रूप से रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक भूमि विवाद था जो रेखा देवी और ब्रिज राज सिंह के बीच चल रहा था। भूमि का पहले मालिक ब्रिज भूषण सिंह जम्वाल था। ब्रिज राज सिंह ब्रिज भूषण सिंह जम्वाल का भाई है। शनिवार को हुए विवाद के बाद ब्रिज राज सिंह ने 3 गोलियां चलाई। इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : पल में खाक हुआ 4 भाइयों का घर
मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ब्रिज राज सिंह के खिलाफ 3/25 आर्मस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here