Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले इन अधिकारियों का हो सकता है तबादला, पढ़ें पूरी खबर
Friday, Aug 09, 2024-08:04 PM (IST)
जम्मू: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में अगले सप्ताह बड़े स्तर पर नागरिक व पुलिस प्रशासनिक में फेरबदल संभव है। कई जिला उपायुक्तों के अलावा नागरकि प्रशासन में अहम पदों पर बैठे अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। इसी तरह पुलिस विभाग में भी फेरबदल हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Rain Alet: जम्मू-कश्मीर में होगी भारी बारिश, विभाग ने अचानक बाढ़ व भूस्खलन की दी चेतावनी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के जल्द विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के संकेत के बाद जम्मू कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों के अलावा नागरिक व पुलिस प्रशासन में हलचल बढ़ गई हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा 20 अगस्त तक हो सकती हैं। घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी और सभी तरह के तबादलों पर भी रोक हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः J&K: इस इलाके में जंगली जानवर का कहर, कई लोगों पर किया Attack
ऐसे में उपराज्यपाल प्रशासन पुलिस व नागरिक प्रशासन में जरूरी बदलाव करने की तैयारी में जुट गया हैं। अगले सप्ताह नागरिक व पुलिस प्रशासन में तबादलों का दौर शुरू हो सकता हैं।