JK में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मची धूम, इस तरह मनाया गया जश्न

Thursday, Aug 15, 2024-03:20 PM (IST)

अनंतनाग, साम्बा ( मीर आफताब, अजय ) : 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अनंतनाग जिले में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीडीसी अध्यक्ष अनंतनाग मोहम्मद यूसुफ गोरसी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जम्मू-कश्मीर पुलिस, जेकेएपी, आईआरपी बटालियन, जेकेएसपीओ और सीआरपीएफ बटालियन की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च-पास्ट की सलामी ली। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच देशभक्ति और एकता की भावना का प्रदर्शन किया गया।

भारी बारिश के बीच सांबा के रानी सुचेत सिंह स्टेडियम में फहराया गया तिरंगा 
सांबा के रानी सुचेत सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराया गया और इस दौरान डीडीसी चेयरमैन केशव दत्त शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर सांबा अभिषेक शर्मा की देखरेख में सुबह के समय बारी बारिश में स्कूली बच्चों और विभिन्न विभागों की टूकटियों ने परेड करके तिरंगे को सलामी दी। वहीं बारिश में ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News