गणतंत्र दिवस पर J&K में पाकिस्तानी की Entry, हरकत में आया सुरक्षा बल
Sunday, Jan 26, 2025-12:26 PM (IST)
पुंछ : पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पीओजेके के एक 30 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा गया है । बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फैज यासिर के तौर पर हुई है जिसे सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल देर रात करीब 2350 बजे पहाड़ी जिले के सालहोत्री गांव के एक घर से पकड़ा है। दरअसल, उन्होंने बताया कि व्यक्ति को इस संबंध में सेना और पुलिस को सूचित करने से पहले ही परिवार ने घर में बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ेंः क्यूं पकड़ से दूर हैं J&K में छिपे आतंकी ?... क्या है ‘अल्पाइन क्वेस्ट ऐप’ ?... कैसे करता है छिपने में मदद
उन्होंने बताया कि शुरुआत में सेना ने शिविर में व्यक्ति से पूछताछ की और बाद में उसे पुंछ पुलिस स्टेशन भेज दिया गया। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस संबंध में सेना को पाकिस्तानी समकक्षों से एक हॉटलाइन संदेश मिला है। व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे वापस भेजने या अन्यथा का निर्णय क्षेत्रीय एजेंसियों द्वारा आवश्यक पूछताछ के बाद लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here