खास खबर: J&K के इस जिले में रात को जंगलों में घूमने पर लगी रोक, पढ़ें क्या है मामला

Monday, Jul 29, 2024-07:40 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी के उप जिला कालाकोट के जंगलों में रात के समय घूमने पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मोहम्मद तनवीर ने लोगों के लिए ऐसे आदेश जारी किए हैं। सेना के अधिकारियों द्वारा यह बात ध्यान में लाई गई है कि कुछ नागरिक रात के समय शॉल अथवा कंबल ओढ़कर जंगल के इलाकों वा खेतों में घूमते हैं। 

ये भी पढ़ेंः श्रावण के दूसरे सोमवार शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, विभिन्न मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना

जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ​​अक्सर शरारती तत्वों द्वारा किसी भी राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक गतिविधियों से निपटने के लिए विषम समय के दौरान जंगल के इलाकों में तलाशी अभियान चलाती हैं। 

ये भी पढ़ेंः Breaking News: सोपोर में रहस्यमयी विस्फोट में चार लोगों की मौत

 इसमें आगे कहा गया है कि, "इस संदर्भ में, इस परिपत्र के माध्यम से आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति संबंधित सेना और पुलिस प्राधिकारियों से पूर्व अनुमति लिए बिना देर रात 09:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक शॉल अथवा कंबल आदि पहनकर वन क्षेत्रों में नहीं जाएगा या घूमेगा।"

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News