जम्मू-पठानकोट National Highway पर वारदात, थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों ने किया कांड

Wednesday, Feb 05, 2025-02:42 PM (IST)

कठुआ: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस की हटली चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर पुलिस के पुख्ता सुरक्षा तंत्र को चुनौती दी है। चोर लगातार शहर सहित आसपास के इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस हाल ही में हुई कई चोरियों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों के मामले में Update, मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दी यह जानकारी

ताजा मामला हटली पुलिस चौकी के समीप ही एक प्रवासी द्वारा चलाई जा रही दुकान में हुई चोरी का है। चोरों ने दुकान के पिछली तरफ की दीवार तोड़ने के बाद चोरी को अंजाम दिया। दुकानदार असादुल्लाह ने बताया कि वे किराए की दुकान में कामकाज कर अपना रोजगार चला रहा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : नौकरी के चाहवानों के लिए जरूरी खबर, इस Exam की बदली तारीख

गत सोमवार रात को वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान पर आया तो भीतर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पीतल, कॉपर सहित अन्य महंगे बर्तन, इंडक्शन चूल्हे, मिक्सी मशीन एवं काऊंटर पर गल्ले से करीब 5 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। वहीं सूचना के बाद हटली मोड़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने छानबीन की।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में चुपके से बढ़ रही यह जानलेवा बीमारी, सामने आए डराने वाले आंकड़े

राजबाग में हुई चोरी का भी सुराग नहीं

गणतंत्र दिवस की रात को राजबाग पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित एक घर से महिलाओं को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर हुई डकैती की वारदात के बाद डकैतों का कोई सुराग अब तक नहीं लग पाया है। यहां भी 4 नकाबपोश घर से नकदी, गहने और सिंगल बैरल बंदूक लेकर फरार हो गए थे। करीब डेढ़ घंटे तक नकाबपोश इस घर में रहे थे, जिसके चलते घर में मौजूद महिलाओं की सांसें अटकी रहीं। एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हालांकि कई संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए डिटेन भी किया था।

यह भी पढ़ेंः Jammu के लोगों के लिए जरूरी खबर, लगातार 3 दिन इन इलाकों की बिजली रहेगी बंद

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News