Police ने 6 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला, सलाखों के पीछे पहुंचाए चोर

Monday, Feb 10, 2025-07:45 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में चोरों का बोल बाला है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा भी काफी मुस्तैदी दिखाई जा रही है। प्रतिदिन जम्मू से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं व पुलिस द्वारा चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार भी किया जा रहा है। आज ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया है जहां पुलिस ने चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि आकाश कुमार आर्यन पुत्र सुरेश कुमार निवासी लोअर रूप नगर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह घर से लोअर रूप नगर जानीपुर जम्मू स्थित लाइब्रेरी की ओर जा रहा था। रास्ते में स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका आई फोन 12 छीन लिया जिसकी कीमत 70000/- रुपए थी। इस पर पुलिस ने जानीपुर थाने में एफआईआर संख्या 17/2025 यू/एस 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K : त्यौहारों पर जिला  Magistrate  का आदेश, किया ऐसा काम तो होगा सख्त Action

जांच के दौरान एसएचओ जानीपुर इंस्पेक्टर विक्रम शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर लगे स्मार्ट सिटी कैमरों की मदद ली और रजिस्ट्रेशन नंबर वाली स्कूटी की पहचान की और 6 घंटे की पूछताछ में गिरफ्तार किए। आरोपी व्यक्तियों  की पहचान सुमीत शर्मा पुत्र ओमकार शर्मा निवासी भद्रवाह ए/पी पलौरा जम्मू और अमन पुत्र सतवीर निवासी राजीव नगर नरवाल जम्मू के तौर पर हुई है।

इस मामले में उक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गई है। उनके पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच चल रही है जो जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में एक ही तरीके से काम कर रहे हैं।

आरोपी सुमित शर्मा आदतन चोरी और झपटमारी जैसी आपराधिक गतिविधियों का आदी है और उसके खिलाफ यह पांचवीं एफआईआर दर्ज है। इसलिए एसएचओ जानीपुर ने पुलिस नियम के अनुसार तुरंत उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली।

यहां यह उल्लेख करना उचित है कि शहर में लगाए गए स्मार्ट सिटी कैमरों ने नंबर प्लेट को डिकोड करने में मदद की, जिसके कारण आखिरकार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News