सोने की कार में जम्मू पहुंचे ‘Golden Boys’, कहा- "सोना चोरी होने का कोई डर नहीं..."

Thursday, Feb 06, 2025-07:29 PM (IST)

जम्मू :सोशल मीडिया पर ‘गोल्डन बॉयज’ के नाम से हुए फेमस दो भाई सन्नी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुज्जर वीरवार को एक बार फिर जम्मू सोने की खरीदारी करने पहुंचे। जोकि पुराने जम्मू शहर के जैन बाजार में पहले भी कई बार सोने की खरीदारी करने आ चुके हैं। आपको बताते चलें कि गोल्डन बॉयज अपनी सोने की कार में पुणे से जम्मू पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें ः   जम्मू Police का चोरों पर कड़ा Action, लाखों रुपए की चोरी की संपत्ति बरामद

सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गूजर सोने के आभूषणों के प्रति अपने प्रेम के कारण पुणे के गोल्डन बॉयज के रूप में लोकप्रिय हैं। वीरवार को जैन बाजार में सन्नी नानासाहेब ने जम्मू शहरवासियों से बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए सोने के डोगरी स्टाइल गहने खरीदने आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी हम माता वैष्णों देवी जी के दर्शनों के लिए आते हैं तो पुराने जम्मू शहर में जरूर सोने की खरीदारी करने आते हैं। वहीं एक पत्रकार द्वारा सन्नी नानासाहेब से पूछा गया कि आप इतना सारा सोना क्या रात के समय भी पहनते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रात के समय हम यह सोना उतार देते हैं। उन्होंने बताया कि इस सोने की चोरी होने का कोई डर नहीं है क्योंकि हम जब भी बाहर निकलते हैं तो हमारे साथ 20 से 25 गार्ड होते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि वह स्कूल के समय से ही इतना सारा सोना पहनते हैं और उनके पास 12 सोने की गाड़ियां हैं।

ये भी पढ़ेंः  पुलिस अधिकारी ने उड़ाई कानून की धज्जियां, पहुंचा सलाखों के पीछे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News