क्या फिर छिड़ेगा युद्ध? ''ऑपरेशन सिंदूर 2.0'' की आहट से दहशत में लोग!
Sunday, Oct 05, 2025-08:12 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बीते कुछ दिनों से भारत तथा पाकिस्तान के बड़े नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग और हाल ही दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना अध्यक्ष द्वारा की गई कड़ी टिप्पणी और किसी भी समय बड़े सैन्य टकराव की तरफ किए गए इशारे के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह पिटे पाकिस्तान के हताश नेताओं द्वारा लगातार दी जा रही गीदड़भभकी के बीच एक बार फिर से दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात एवं ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आशंका के चलते पुंछ जिले के निवासी फिर से दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। जिस कारण लोगों में तनाव भी साफ दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि बीते 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह भारतीय सेना से पिटने के बाद बुरी तरह हताश पाकिस्तान ने पुंछ जिले को सबसे ज़्यादा निशाना बनाया था जिसमें विशेष तौर पर पुंछ नगर तथा आस-पास के इलाकों में पाकिस्तानी सेना द्वारा जबरदस्त तरीके आर्टिलरी फायरिंग की थी। पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था जिसमें 16 नागरिकों की मौत कई दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए थे जबकि पाकिस्तानी गोलाबारी में सैंकड़ों घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि गोलाबारी के कारण अधिकतर पुंछ के लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए थे। अब एक बार फिर से दोनों देशों के बीच उपजे तनाव एवं बयानबाजी लोगों में दहशत का माहौल लेकर आई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम सीमा पर रहने वाले लोग हैं जिनके लिए लड़ाई सब कुछ तबाह करने का जरिया होती है लोग तिनका तिनका जोड़ घर बनाते हैं परंतु सीमा पर गोलाबारी आशियानों को तबाह कर देती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें जान माल की भारी हानि उठानी पड़ी. अब फिर से दोनों देशों के नेता जंग की बातें कर रहे हैं और हमारा सोच कर ही दिल घबरा रहा है क्योंकि चंद महीने पहले ही हमने बहुत तबाही देखी। अब हम यही दुआ करते हैं कि फिर से ऐसा माहौल न बने की हमें नुकसान उठाना पड़े और हम लोग सुख-चैन का जीवन जी सकें।
वहीं लोगों का कहना है कि सीमा पर रहने वाले हम लोग देशभक्त हैं हमारे लिए राष्ट्र सर्व्पोरि है अगर अब कुछ होता है तो हम सरकार से मांग करते हैंकि पिछली बार की तरह रुक न जाएं पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर को लेकर लाहौर इस्लामाबाद में भारतीय तिरंगा फहराया जा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here