J&K के इस इलाके में हालात इतने बत्तर... मरीजों को कंधों पर लेजाने को मजबूर, रोष
Sunday, Apr 20, 2025-03:11 PM (IST)

बांदीपोरा (मीर अफताब): तुलैल घाटी के किलशय, बोसगै और शरणार्थी गांवों के निवासियों ने भारी बर्फबारी के कारण मुख्य सड़क के लम्बे समय तक बंद रहने पर जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पिछले तीन से चार महीनों से बंद है, जिससे खासतौर पर मरीजों को भारी परेशानी हो रही है, जिन्हें अस्पतालों तक पहुंचने के लिए किलोमीटरों तक कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है।
निवासियों का आरोप है कि इस समस्या को कई बार उठाने के बावजूद, प्रशासन और निर्वाचित प्रतिनिधि चुप्पी साधे रहे हैं। उन्होंने गिरेज के मैकेनिकल इंचार्ज की उपेक्षा पर भी नाराजगी व्यक्त की, जिन्होंने फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दिया। निवासियों ने उपराज्यपाल प्रशासन और उच्च अधिकारियों से अपील की है कि वे अवरुद्ध सड़कों की बर्फ हटाने का काम तुरंत शुरू करें ताकि प्रभावित जनसंख्या को राहत मिल सके।
इस संबंध में संपर्क करने पर एसडीएम गिरेज ने बताया कि संबंधित सड़क संकरी है और इस मुद्दे पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (MED) से संपर्क करने की सलाह दी।