सनसनी: सूट केस से बदबू आई तो खुला राज, उड़े सबके होश
Monday, May 26, 2025-10:55 AM (IST)

उधमपुर ( ओंकार ) : ऊधमपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। उधमपुर के चेनानी में पुलिस ने एक अंधे केस की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक की पत्नी व 2 और लोग शामिल हैं। पति की हत्या कर शव को बैग में रखकर फैंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसके अलावा, पुलिस ने हत्या में भूमिका के आरोप में एक अन्य महिला और उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बृहस्पतिवार को लड्डा गांव में पत्थरों के नीचे से एक बैग मिला था जिसमें से दुर्गंध आ रही थी।
ये भी पढ़ेंः Samba में चोरों का आतंक, दुकान को बनाया निशाना, सहमे लोग
उन्होंने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो पुलिस को इसमें सड़ी-गली अवस्था में एक पुरुष का शव मिला। बाद में इसकी पहचान चुलना-पंचरी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई। जांच के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि कुमार की पत्नी निशा देवी, उसकी रिश्तेदार कांता देवी और नरगेला गांव निवासी उसके बेटे जोगिंदर की हत्या के मामले में मुख्य भूमिका है। पुलिस ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्होंने "घरेलू विवाद" के कारण हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है।