यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इस प्रमुख स्टेशन पर रुकेगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत
Thursday, Oct 30, 2025-04:40 PM (IST)
 
            
            जम्मू डेस्क: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रियासी स्टेशन पर भी रुकने की अनुमति दे दी है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यह ठहराव फिलहाल एक महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि रियासी जिला मुख्यालय होने के कारण यह ठहराव यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। अब ट्रेन नंबर 26401 (कटरा-श्रीनगर) सुबह 8:28 बजे और 26402 (श्रीनगर-कटरा) शाम 4:34 बजे दो मिनट के लिए रियासी स्टेशन पर रुकेगी।
गौरतलब है कि कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को शुरू किया था। इस ट्रेन सेवा से कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में बड़ी मदद मिली है। सिंघल ने बताया कि रियासी स्टेशन जिला मुख्यालय में होने के कारण इसका ठहराव बहुत जरूरी था। रेलवे यात्रियों को बेहतर सेवा देने और सभी इलाकों को जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त-सितंबर में भारी बारिश से जब सड़कें बंद हो गई थीं, तब रेलवे ने कटरा से बनिहाल के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई थी। रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 
                     
                             
                             
                            