International मंच पर चमकने को तैयार J&K का सपूत, पूरे देश की निगाहें टिकी
Sunday, Nov 23, 2025-01:43 PM (IST)
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के लिए गर्व की बात है, विलेजाम के राशिद शफी जिले के पहले एथलीट बन गए हैं जिन्हें 12 से 14 दिसंबर तक स्टॉकहोम, स्वीडन में होने वाली 7वीं नॉर्डिक वुशु चैंपियनशिप 2025 के लिए चुना गया है। युवा एथलीट राशिद शफी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों को छूने का रास्ता बना लिया है।
राशिद ने J&K स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुजहत गुल, अनीसा नबी जाविद-उल-रहमान नुसरत गजाला, डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर कश्मीर, कुलदीप हांडू, भारत के चीफ कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी, मकसूद राथर, जॉइट सेक्रेटरी J&K वुशु एसोसिएशन, रमीस डार, और इरफान अहमद को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही अपने कोच ऐजाज हसन को खास धन्यवाद दिया, जिनकी मेंटरशिप में उन्होंने अपनी स्किल्स को बेहतर बनाया है।
उन्होंने ज़रूरी ट्रेनिंग प्लेटफ़ॉर्म देने के लिए केंद्र सरकार के खेलो इंडिया सेंटर्स की भी तारीफ की। उनके सिलेक्शन से कुपवाड़ा को बहुत गर्व हुआ है, और इंटरनेशनल लेवल पर उनके परफ़ॉर्मेंस से देश को बहुत उम्मीदें हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
