National Conference कब करेगी उम्मीदवारों की घोषणा? उमर अब्दुल्ला ने किया साफ

Sunday, Aug 18, 2024-06:05 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। दो दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ेंः दुखद: रियासी में घटा दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी Alto कार नाले में लुढ़की

इसी क्रम में राष्ट्रीय और स्थानीय पार्टियां तैयारियों में जुट हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना के बाद करेगी।

इस मौके पर उमर ने यह भी कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में जीतने वाली सीटों की गिनती नहीं कर रहे हैं। यह हमेशा भाजपा ही करती है। पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News