जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानें कब और क्यों
Wednesday, Jul 02, 2025-08:06 PM (IST)

जम्मू डेस्क : केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 और 4 जुलाई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। दौरे का मकसद प्राकृतिक खेती, केंद्र की कृषि योजनाओं और ग्रामीण विकास को मजबूती देना है।
3 जुलाई को श्रीनगर में वे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे और परामर्श समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा श्रीनगर के राजभवन में शिवराज सिंह चौहान के सम्मान में एक शिष्टाचार भेंट आयोजित की जाएगी।
4 जुलाई को वे SKUAST-K के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जहां 5,250 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी। इसके बाद वे केसर और सेब के बागानों का दौरा करेंगे और 'लखपति दीदी' से भी मुलाकात करेंगे।
यह दौरा किसानों और ग्रामीणों से सीधे जुड़ने और राज्य में कृषि सुधारों को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here