J&K: क्या स्कूलों में बढ़ेंगी गर्मी की छुट्टियां ? जानें क्या बोलीं शिक्षा मंत्री Sakina Itoo
Wednesday, Jul 02, 2025-04:15 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में लोगों द्वारा प्रशासन से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसका जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने कहा कि फिलहाल स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पहले ही 15 दिन की छुट्टियां दी जा चुकी हैं, जो कि काफी मानी जा रही हैं।
मंत्री ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय छुट्टियों को बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 जुलाई के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी कम होगी। सरकार ने पहले ही 23 जून से 7 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। ये फैसला बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया था, ताकि बच्चों को राहत मिल सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ गर्मी के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद नहीं कर सकते। बच्चों को सिलेबस पूरा करना होता है और परीक्षा की तैयारी भी करनी होती है। बहुत लंबी छुट्टियों से पढ़ाई का नुकसान हो सकता है।
उन्होंने ये भी साफ किया कि सरकार बच्चों की सेहत को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। अगर मौसम बहुत खराब होता है तो हम फिर से हालात की समीक्षा करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे।
फिलहाल 15 दिन की छुट्टियों को ही पर्याप्त माना जा रहा है, और स्कूल 8 जुलाई से दोबारा खुल सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here