Poonch में तैनात पुलिस कर्मी का इस हाल में मिला शव, सहमे लोग
Friday, Oct 03, 2025-12:25 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला में एक पुलिसकर्मी मृत पाया गया है जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है और अधिकारी कश्मकश में हैं कि आखिर यह कैसे घटित हुआ है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ में तैनात कांस्टेबल शुभम चौधरी कथित तौर पर नौशेरा कस्बे से अपने पैतृक गांव लौट रहे थे, तभी रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। शव गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात मिला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here