नाके पर बाइक सवार की खुली पोल, बैग खोला तो Police के उड़े होश
Friday, Feb 07, 2025-01:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_04_238993565fsdfsdfsefwef.jpg)
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए, राजौरी पुलिस ने खंडली पुल के पास नाका चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया है। राजौरी थाना पुलिस की एक टीम वाहन व पैदल यात्रियों की नियमित जांच कर रही थी, तभी मेहरा से राजौरी की ओर आ रही एक बाइक ( जेके 11जी 9980 ) को रोका गया। बाइक सवार ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : जल्दी करें तैयारी... अब February में Mata Vaisho Devi के दर्शन करना होगा आसान
तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से टैपेंटाडोल की 24 पेटियां, कुल 2,400 गोलियां और ट्रामाडोल की 6 स्ट्रिप्स कुल 60 गोलियां बरामद की गईं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आसिफ अली पुत्र नजीर हुसैन, निवासी परोरी गूजरान, तहसील कोटरांका के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना राजौरी में FIR संख्या 67/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और सप्लाई चेन में जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here