अमरनाथ यात्रियों के लिए बंद हुआ मार्ग, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया नाका
Thursday, Jul 03, 2025-07:02 PM (IST)

सांबा (अजय) : श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है और हर जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं जिला सांबा के मानसर मोड़ पर ऊधमपुर बाइपास मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से अब अमरनाथ यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाका लगाया गया है ताकि देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे जम्मू भेजा जा सके और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच ही वे यात्रा कर सकें।
उल्लेखनीय है कि मानसर मोड़ से यह मार्ग सीधा ऊधमपुर में पहुंच जाता है और जम्मू जाने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी बाहरी राज्यों के भोले बाबा के भक्तों को जम्मू में ही भेजा जा रहा है और वहां से पूरी कार्रवाई के साथ ही यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है, बीच रास्ते में किसी भी यात्री को शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here