आतंकी समर्थक पर Police का Action, लश्कर-ए-तोयबा के कमांडर को किया था आश्रय प्रदान

Sunday, Sep 29, 2024-07:57 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: राष्ट्र विरोधी एवं आतंकी समर्थक तत्वों के विरुद्ध जारी कड़ी कार्रवाई के तहत पुलवामा पुलिस ने बिलाल अहमद निवासी पुलवामा की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में 16 मरले भूमि एवं दो मंजिला आवासीय इमारत शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई आई.पी.सी. की धारा 307, आई.ए. की धारा 7/27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 एवं गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 16, 18, 19, 20, 23, 38 व 39 के अंतर्गत काकापोरा थाने में प्राथमिकी संख्या 20/2024 के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में की।

उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी तत्कालीन लश्कर-ए-तोयबा (एल.ई.टी.) कमांडर रियाज अहमद डार एवं उसके एक अन्य सहयोगी आतंकवादी रईस अहमद डार को आश्रय प्रदान करने में शामिल था जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा 3 जून 2024 को उसके घर पर मार गिराया गया था। संपत्ति की कुर्की के संबंध में उठाए गए कदम कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए आतंकी वित्त के उपयोग को रोकने एवं आतंकी समर्थन तंत्र पर नकेल कसने के लिए उठाए गए। मामले में आगे की जांच अभी भी जारी है।

 

आतंकी समर्थकों पर करारा प्रहार, आतंकी पन्नू की संपत्ति ...


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News