Breaking News: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Friday, Jun 28, 2024-05:10 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने इसे पाक स्थित आतंकी समूहों के लिए बड़ा झटका बताया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कुपवाड़ा के एंडर्नार्ड गगल के वन क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों/सहयोगियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। गौरतलब है कि तलाशी के दौरान, एके 47 मैगजीन दो, एके 47 राउंड 199 राउंड, आरपीजी शेल 01, चीनी हान ग्रेनेड 04, एम-17 हैंड ग्रेनेड 04 बरामद किए गए।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  डोडा में बादल फटने से आई बाढ़, Batot-Kishtwar national highway हुआ जल मग्न

 अधिकारी ने बताय कि यह पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया था। यह अभियान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के नापाक मंसूबों को करारा झटका है, जो हमेशा कश्मीर घाटी में शांति और सौहार्द को भंग करने की मंशा रखते हैं।" उन्होंने कहा कि उन्होंने एफआईआर संख्या 37/2024 यू/एस 7/27 आई ए एक्ट, 13,18,20,23,39 यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और घटनाक्रम से संबंधित आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News