जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद: सुरक्षा बलों 1 महीने में इतने आतंकियों को किया ढेर
Wednesday, Dec 04, 2024-12:21 PM (IST)
श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. की ओर से आतंकवादी उन्मूलन अभियानों में आतंकियों को ढेर करने और गोला बारूद बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इन आतंकी निरोधी अभियानों में वर्ष 2024 के नवम्बर माह में 2 स्थानीय नागरिक, 8 आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का अधिकारी शहीद हो गया।
उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि नवम्बर में 8 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। आतंकी निरोधी अभियान में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच 8 से अधिक मुठभेड़ हुईं, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए।
नवम्बर के महीने में बड़गाम के मझोम मगाम इलाके में एक आतंकवादी हमले में सहारनपुर यू.पी. के 2 प्रवासी श्रमिक उस्मान और सूफियान घायल हो गए। आतंकवादियों ने पननेर बांदीपोरा में भी सेना पर गोलीबारी की और जंगलों में भाग गए।
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री Satish Sharma ने SRTC को दी खुशखबरी, दी ये सौगात
खानयार-श्रीनगर मुठभेड़ में एक लश्कर कमांडर उस्मान मारा गया। उस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हाकन गली शांगस लार्नू मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए।
टी.आर.सी. श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। बाद में नायदखाई बांदीपोरा की एक महिला आबिदा उर्फ सामिया जान ने दम तोड़ दिया। बांदीपोरा के केटसुन वन क्षेत्र में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। कुपवाड़ा जिले के लोला बारा में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। बांदीपोरा के नागमर्ग क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा के बांदीमार्ग क्षेत्र में भी गोलीबारी हुई। सागीपोरा सोपोर मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि राजपोर सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के ओहली कुंतवाड़ा वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने वी.डी.जी. के 2 सदस्यों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की हत्या कर दी। किश्तवाड़ के केशवान वन क्षेत्र में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी राकेश कुमार शहीद हो गए और 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here