आतंकवाद : श्रीनगर के बाद अब शोपियां में पड़ रहे छापे, कई घरों से सामान बरामद
Thursday, Mar 27, 2025-12:41 PM (IST)

शोपियां ( मीर आफताब ) : शोपियां जिले में कई स्थानों पर राज्य जांच इकाई (SIU) की छापेमारी जारी है। जहां जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के घरों की तलाशी ली जा रही है। दरअसल, ये छापे जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं के घरों पर पड़ रहे हैं, जो कई वर्षों से आतंकवाद को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहे हैं। यही कारण है कि एसआईयू द्वारा छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कई घरों में छापेमारी चल रही है, जबकि टीम ने कई घरों से कुछ अहम दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
ये भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें !... Punjab से Jammu जाने - आने वाली Trains रद्द
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कश्मीर घाटी के कई इलाकों में जमात-ए-इस्लामी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे गए हैं। इस दौरान गृह मंत्रालय के आदेश पर कई कार्यकर्ताओं की संपत्ति भी जब्त की गई है। जबकि कई कर्मचारी विभिन्न मामलों में जेल में हैं। इस बीच, आंतरिक मंत्रालय ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि कश्मीर में उनके कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here