Terror News: जिले में आतंकियों की गतिविधियां, चप्पे-चप्पे पर लगा पहरा

Monday, Apr 07, 2025-02:10 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  जम्मू-कश्मीर में पुंछ इलाके में अक्सर ही संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं। बता दें कि इस बार जिले के उपमंडल मेंढर के भाटाधूड़ीयां क्षेत्र में संदिग्ध हलचल देखी गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा स्पेशल ओप्रैशन ग्रुप के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया गया है व क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। 

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध हलचल को महसूस किया गया,  जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई ओर एसएसपी पुंछ शफकत भट के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा एवम पुलिस अधीक्षक ओप्रेशन सुरनकोट सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस एवं स्पेशल ओप्रेशन ग्रुप का दस्ता क्षेत्र में पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तालाशी अभियान चलाते हुए क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को खंगाला। 

ये भी पढ़ेंः  कन्याकुमारी से कश्मीर Rail Network पर बड़ा Update... मंजिल अब दूर नहीं

इस अवसर पर पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में बनी प्राकृतिक छोटी-छोटी सुरंगों तथा नदी नालों में भी तालाशी अभियान चलाया गया है, जबकि क्षेत्र को जोड़ते सड़क मार्गों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए वाहनों की सघन तालाशी एवं जांच के बाद प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि कठुआ जिले में अचानक बड़ी आतंकी गतिविधियों के बाद जिल पुंछ में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए हैं और आला अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भाटाधूड़ियां क्षेत्र कई बड़े आतंकी हमलों का भी गवाह रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News