झटके में खाक हो गईं कई दुकानें और गोदाम, आशियाना भी धूं-धूं कर जला

Friday, Aug 23, 2024-10:50 AM (IST)

अनंतनाग(मीर आफताब): अनंतनाग के सिटी चौक इलाके में रेजिडेंशियल कम कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इसके परिणामस्वरूप एक 3 मंजिला रिहायशी मकान, 9 दुकानें और 2 गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें :  Breaking : जम्मू के इस इलाके को सेना और पुलिस ने घेरा, लोगों में दहशत का माहौल

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार घटना रात के समय की बताई जा रही है। आपातकालीन स्थिति पर तुरंत एक्शन लेते हुए कई फायर ब्रिगेड यूनिटों को घटनास्थल पर भेजा गया। उनके कड़े प्रयासों के बावजूद आग तेजी से फैल गई और कुछ ही समय में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने में सहायता के लिए मट्टन और अचबल से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड यूनिटों को बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया। वहीं गनीमत रही कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय अधिकारी फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News