Shopping Complex में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Tuesday, May 21, 2024-01:32 PM (IST)

कुलगाम(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के बोनिगाम इलाके में एक बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई।
यह भी पढ़ें : श्रीनगर में ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग, जैकी श्रॉफ ने बताया कैसा रहा उनका अनुभव
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लोग और मशीनरी काम पर लगी हुई है। अधिकारी ने कहा कि भीषण आग लगने की खबर मिली है। उन्होंने नुकसान को रोकने के लिए जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संख्या में अपने लोगों को भेज दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।