J&K: भीषण आग की चपेट में आया ट्रांसफॉर्मर, कई इलाकों की बिजली गुल
Friday, Dec 19, 2025-07:33 PM (IST)
गंदेरबल (मीर आफ़ताब): कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच हीटिंग उपकरणों के बढ़ते इस्तेमाल से बिजली व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। इसी कारण गंदेरबल जिले के सलोरा इलाके में एक बिजली का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होकर आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर एंड इमरजेंसी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से इलाके के कई घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली गुल होने के कारण स्थानीय लोगों को कड़ाके की सर्दी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
