तेज रफ्तार का कहर, ओवरलोडेड मेटाडोर बीच सड़क पर पलटी, कई लड़ रहे जिंदगी-मौत की लड़ाई
Monday, Jul 29, 2024-10:56 AM (IST)
अखनूर(रोहित मिश्रा): कस्बे के सुंदरवनी रोड गांव टांडा के पास तेज गति से आ रही ओवरलोडेड मेटाडोर पलटी। हादसे में 35 यात्री घायल हो गए। इनमें से 10 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायलों मे 5 छात्र भी हैं जो हायर सेकेंडरी स्कूल अखनूर मे पढ़ने के लिए आ रहे थे।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें अब तक कितने श्रद्धालु कर चुके दर्शन
जानकारी के अनुसार ओवरलोडेड मेटाडोर तेज गति से आ रही थी। इस दौरान चालक द्वारा संतुलन खो जाने से उक्त हादसा घट गया। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल अखनूर पंहुचने मे मदद की। बता दें कि पिछले दो महीनों से क्षेत्र में बड़ी सड़क दुघर्टनाएं हो गई हैं। इसमें इस रोड पर यू.पी. हाथरस से शिवखोड़ी जा रही बस खाई मे गिरने से 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 70 के करीब श्रद्धालु घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें : तपती गर्मी में बिना बिजली के जी रहे इस इलाके के लोग, 16 घंटों से है बत्ती गुल
इस पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने लेफ्टिनेंट गवर्नर से मांग की है कि अखनूर क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और ईमानदार कर्मियों को तैनात किया जाए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।