भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता,Telecom Service ठप्प.... लोगों में मची हाहाकार
Tuesday, Aug 26, 2025-06:28 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर (धनुज) : लगातार तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर भारी बारिश ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हैं, वहीं अब संचार सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट बंद हो गए तो कहीं पर धीमे चल रहे हैं।
भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण मोबाइल नेटवर्क धीमा पड़ गया है। कई स्थानों पर कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। नेटवर्क न होने के कारण लोगों को अपने परिजनों और परिचितों से संपर्क साधने में मुश्किलें हो रही हैं। बाढ़ के हालातो के बीच लोग को अपने सगे संबंधियों से बातचीत करने में काफी मुश्कलें हो रही हैं।
वहीं आपको बता दें कि, लगातार खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और बटोटे-किश्तवाड़ हाईवे समेत कई प्रमुख सड़कें भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण बंद कर दी गई हैं।
प्रशासन का अलर्ट
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। साथ ही मौसम विभाग की ओर से लगातार अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। लोगों से खास अपील की गई है कि वह अपने घरों में ही रहें, अगर जरूरी न हो तो घरों से बाहर निकलें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here