J&K के इस इलाके में दिखे संदिग्ध, High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां, सर्च ऑपरेशन जारी

Tuesday, Dec 16, 2025-10:48 PM (IST)

सांबा (अजय): सांबा जिले के मानसर के पास स्थित एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखने का दावा किया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, तीनों संदिग्धों के कंधों पर पिट्ठू बैग थे, जिनमें से दो ने पठानी सूट पहन रखे थे।

बताया गया है कि संबंधित ग्रामीण ने सबसे पहले इस बारे में अपने दोस्तों को जानकारी दी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया। मौके पर सांबा के एसएसपी वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रात के समय क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है तथा आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

फिलहाल पुलिस इस सूचना की सत्यता की जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। स्थिति पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News