Jammu : HMPV वायरस को लेकर तैयार स्वास्थ्य विभाग, सुपरिटेंडेंट ने किया अस्पताल का दौरा
Thursday, Jan 09, 2025-01:10 PM (IST)
जम्मू(तनवीर सिंह): पूरा विश्व अभी कोरोना की मार से बाहर नहीं निकला था कि नए वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है। इस समय पूरे विश्व में भारत सहित कई देशों में नए वायरस एच.एम.पी.वी. के कई केस सामने आ रहे हैं। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में पहले से ही प्रशासन कमर कसने की तैयारी कर रहा है ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जानें बचाई जा सकें।
यह भी पढ़ेंः कटरा-श्रीनगर Vande Bharat की तस्वीरें आईं सामने, जानें क्या हैं Features
जानकारी के अनुसार जम्मू में आज सुबह एस.एम.जी.एस.एच. शालामार हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दारा सिंह ने अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अगर वायरस जम्मू-कश्मीर में दस्तक देता है तो उनके द्वारा इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
यह भी पढ़ेंः सर्दियों में कश्मीरी खुद को ऐसे रखते हैं गर्म, पढ़ें Interesting Story
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here