Jammu Kashmir में बिगड़ रहे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया Latest Update
Friday, Jan 03, 2025-05:34 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने जानकारी देते बताया कि कल दोपहर से कश्मीर में कोहरा खत्म हो जाएगा लेकिन जम्मू में कोहरा छाया रहेगा। वहीं कल से बारिश का दौर भी शुरू होगा जो कि 6 जनवरी तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः मासूम बच्चों के पिता थे होटल में मृत पाए गए दोस्त, पढ़ें दिल झंझोड़ देने वाली खबर
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में बारिश और सामान्य से भारी बर्फबारी होगी। उक्त सिलसिला 6 जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं। वहीं 5 और 6 जनवरी को कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू : AIIMS आने वाले मरीजों के लिए Good News, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here