कश्मीर के स्कूलों में क्या बढ़ेंगी गर्मियों की छुट्टियां? शिक्षा विभाग के Director ने दी जानकारी

Wednesday, Jul 10, 2024-02:45 PM (IST)

कश्मीर(मीर आफताब): कश्मीर के स्कूलों में इस समय गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। स्कूलों में छुट्टियों को लेकर स्कूल शिक्षा कश्मीर के डायरेक्टर तस्सदाक मीर ने मीडिया से बातचीत कर आगे की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  डोडा एनकाउंटर : सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी

जानकारी के अनुसार डायरेक्टर मीर ने बताया कि इस समय स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 जुलाई तक रहेंगे यानि कि 18 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। छुट्टियां बढ़ाने को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई ध्यान नहीं है। वहीं अगर मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी जारी की जाती है तो छुट्टियों को बढ़ाने के फैसले पर गौर किया जाएगा और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी। वहीं उनके द्वारा इस बात की ओर भी ध्यान दिया जाएगा कि कहीं छुट्टियां बढ़ाने के फैसले से छात्रों की शिक्षा पर भी कोई असर न पड़े।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News