उत्तरी कश्मीर में चलीं तेज हवाएं, पेड़ गिरने से Srinagar-Baramulla Highway बंद
Friday, May 10, 2024-03:58 PM (IST)

बारामूला ( मीर आफताब ) : शुक्रवार को बारामूला जिले सहित उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चली हैं। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में आवासीय घरों सहित संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कहीं से भी किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है, जबकि विभिन्न स्थानों से विवरण एकत्र किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पत्तन के टप्पर इलाके के पास आंधी के कारण सड़क पर एक पेड़ गिरने के बाद श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu का यह इलाका 'नो स्टॉप जॉन' घोषित, अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर हुई कार्रवाई