Rajouri-Poonch हाईवे पर मचा हड़कंप, 40 यात्रियों की अटकी सांसें

Saturday, Aug 02, 2025-04:23 PM (IST)

राजौरी  (शिवम) :  राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया जब एक यात्री बस मंजाकोट के कटारमल क्षेत्र में सड़क से फिसलकर खाई की ओर लुढ़कने ही वाली थी। गनीमत रही कि बस खाई से महज कुछ ही फुट की दूरी पर जाकर रुक गई, जिससे उसमें सवार लगभग 40 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, बस मंजाकोट से राजौरी की ओर आ रही थी, जब चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। बस तेजी से सड़क से उतरकर खतरनाक ढलान की ओर बढ़ गई, लेकिन सौभाग्यवश अंतिम क्षणों में खाई के किनारे जाकर अटक गई।

ये भी पढ़ेंः  कुलगाम मुठभेड़ Update: सेना ने दूसरा आतंकी भी किया ढेर, Operation जारी

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं। इसी दौरान पास ही क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए तैनात भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (रोमियो फोर्स) के जवान और मंजाकोट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

सेना की तत्परता से घायल यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। यात्रियों को सेना के चिकित्सकों ने मौके पर ही इलाज उपलब्ध कराया।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी की तकनीकी स्थिति और चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News