तेज आंधी का कहर, कहीं उड़ी स्कूल की छत तो कहीं गिरे पेडों से टूटी बिजली की तारें
Tuesday, Jun 18, 2024-04:02 PM (IST)
पुंछ(धनुज शर्मा): मंगलवार तड़के जिले में चली तेज़ हवाओं और आंधी तूफान के कारण लोगों के सामान्य जनजीवन पर असर साफ दिखाई दिया। आंधी की चपेट में आकर कई जगह पर लोगों का सामान भी उड़ गया जिसे आंधी रुकने के बाद लोग समेटते नज़र आए। वहीं तेज़ हवा और आंधी के कारण पुंछ जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव भैन्च के सरकारी प्रारंभिक स्कूल की छत क़ा कुछ हिस्सा भी उड़ गया। इसका पता जब स्थानीय निवासियों को लगा तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्कूल अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : Bandipora Encounter Breaking: मारे गए आतंकी को लेकर Army ने किए खुलासे
वहीं तेज हवाओं के कारण भारत-पाक नियंत्रण रेखा के करीब बसे सीमावर्ती क्षेत्र शाहपुर सेक्टर में बिजली व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ बिजली की तारों पर गिरे। इनकी चपेट में आकर बिजली की तारें टूट गईं जबकि कई जगह पर बिजली के खम्बों को नुकसान पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही एक्सईएन पीडीडी आफताब अहमद के दिशा-निर्देश पर जेई जगमीत सिंह की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते ने फौरन प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम देते हुए बिजली की टूटी हुई तारों और क्षतिग्रस्त बिजली के खम्बों को दुरुस्त कर भारी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल कर लोगों को राहत प्रदान की। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और विभागीय दस्ते का आभार व्यक्त किया।