Jammu News: वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान! कहीं आपके घर भी न आ जाए...
Sunday, Nov 24, 2024-10:33 AM (IST)
जम्मू: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जम्मू में उग्र होती यातायात को नियंत्रण करने व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर व इसके आस-पास चौराहों व व्यस्त क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए थे। इसके बाद उल्लंघन करने वालों को चालान किए गए। उल्लंघन करने वालों को कानून के अंतर्गत जुर्माना हो इसके चलते अन्य मैट्रो सिटी की तरह जम्मू में इंटैलीजैंट ट्रैफिक मैनेजमैंट आई.टी.एस. सिस्टम को पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला बारूद व हथियार बरामद
इस तकनीकी की सहायता से वाहन के नम्बर आने के बाद चालकों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसैंस को भी रद्द किया जा सकता है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक अधिकारी एस.एस.पी. फैजल कुरेशी ने बताया कि जम्मू पुलिस और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। विभिन्न चौराहों पर लगे 555 कैमरों और 44 जंक्शनों पर नजर रखी जा सकेगी।
अब एडवांस सिस्टम आई.टी.एम.एस. शुरू होने के बाद उल्लंघन करने वाले कैमरों पर बैठे स्टाफ की नजर से बच नहीं सकेंगे। गत कुछ दिनों के दौरान ही सिस्टम के सहयोग से कुछ लोगों के वाहनों को जब्त भी किया गया और वाहनों की आर.सी. और चालक के लाइसैंस रद्द करने के लिए आर.टी.ओ. को भेज दिया गया है। इसके साथ आरोपियों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जाएंगे हैं। वहीं रॉग पार्किंग करने वालों के भी चालान भेजे जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here