Rajouri में कुख्यात ड्रग तस्कर पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
Wednesday, Apr 02, 2025-07:56 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजौरी पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर हारून राशिद की लगभग ₹53 लाख मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त संपत्तियों में तीन मंजिला आवासीय मकान और एक कार शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस थाना राजौरी की एक टीम द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व स्टेशन हाउस ऑफिसर ने किया और यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय राजौरी की देखरेख में पूरी की गई। पुलिस ने गहन जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि यह संपत्ति नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Update : LoC पर Pakistan की घटिया साजिश, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
आरोपी हारून राशिद पुत्र अब्दुल राशिद, निवासी वार्ड नंबर-2, राजौरी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के जरिए यह संपत्ति बनाई थी। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68(एफ) के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त संपत्ति को अटैच/सीज कर दिया।
राजौरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे अपराधों में शामिल व्यक्तियों को कड़ी कानूनी सजा दी जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here