Amarnath Yatra को लेकर जारी हुए सख्त निर्देश, अब करना होगा ये काम

Sunday, Apr 13, 2025-04:00 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू और कश्मीर की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थयात्राओं में से एक, वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई, 2025 को शुरू होने वाली है, संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने पुष्टि की कि भक्तों के लिए एक सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा, रसद और बुनियादी ढांचे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह तीर्थयात्रा, जिसमें लाखों भक्त हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा तक जाते हैं, प्रशासन के लिए एक प्रमुख फोकस बना हुआ है, जिसमें सुरक्षा बलों और नागरिक विभागों के बीच समन्वय बढ़ा है।

संभागीय आयुक्त ने त्राल, चरार-ए-शरीफ और बारामुल्ला सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ बैसाखी समारोह के लिए किए जा रहे विशेष इंतजामों की भी रूपरेखा तैयार की।

स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सरकारी निर्देश के बारे में पूछे जाने पर मंडलायुक्त ने कहा कि इसके लिए समयसीमा निर्धारित कर दी गई है तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News