Social Media Users को जारी हुई Warning, किया यह काम तो Block हो जाएगा Account

Friday, Apr 04, 2025-11:26 AM (IST)

कश्मीर: साइबर पुलिस कश्मीर ने ऑनलाइन राष्ट्र-विरोधी प्रचार, कट्टरपंथ और आतंकवाद के महिमामंडन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गत तीन महीनों की अवधि के दौरान अपनी निगरानी और प्रवर्तन प्रयासों को तेज कर दिया है। साइबर पुलिस कश्मीर द्वारा इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि देश के बाहर से प्रबंधित लोगों सहित कई प्लेटफार्मों पर संचालित प्रतिकूल सोशल मीडिया हैंडलों की पहचान करने के उपरांत उनको कानूनी व निवारक कार्रवाई के माध्यम से लक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नवरात्रों दौरान Mata Vaishno Devi पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इस बार इतने लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

साइबर पुलिस कश्मीर के अनुसार गत तीन महीनों के दौरान गलत सूचना और चरमपंथी सामग्री फैलाने में लगे 200 प्रतिकूल सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की गई है, जिनमें से 100 देश के बाहर से संचालित हो रहे हैं। बयान के अनुसार इनमें से कई खातों को उनके प्रभाव को रोकने के लिए ब्लॉक कर दिया गया है जबकि प्रमुख प्रचारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है जिसमें प्रासंगिक आपराधिक कानूनों के तहत कई प्राथमिकियां दर्ज किया जाना भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, Omar सरकार ने पूरा किया एक और वादा

वहीं बाकियों के अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल कई व्यक्तियों के खिलाफ न्यायसंगत अपेक्षित कार्रवाई भी शुरू की गई है। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर किसी ने भी झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने वाली पोस्ट डाली तो उसका भी अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News