जम्मू में नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई, आरोपी हेरोइन सहित गिरफ्तार
Tuesday, Sep 23, 2025-06:41 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू के डोमाना पुलिस थाना की टीम ने मुथी में विशेष नाका लगाकर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास लगभग 52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा जैसी सामग्री) बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी नशे की दवाओं के साथ क्षेत्र में घूम रहा है और उन्हें बेचने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद नाका टीम ने आरोपी को रोका और उसकी तलाशी ली। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विशाल सिंह, पुत्र बलवंत सिंह, निवासी इंद्रा नगर, सटवारी, जम्मू के रूप में हुई है।
इस मामले में FIR नंबर 208/2025 धारा 8/21/22 NDPS एक्ट के तहत डोमाना पुलिस थाना में दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है ताकि ड्रग नेटवर्क के आगे और पीछे के कनेक्शन का पता लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here